राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः चाकूबाजी की वारदात में शामिल 5 लोग गिरफ्तार, 2 फरार

जोधपुर में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. उसके दूसरे दिन बदले की भावना से पहले घायल हुए युवक के जान पहचान वालों ने पहले हमला करने वाले युवक पर बल्ले से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 4, 2019, 10:00 PM IST

जोधपुर. उदय मंदिर थाना क्षेत्र में दो मई को गायों की फाटक इलाके में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी हुई थी. चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.

दो दिन पूर्व हुई चाकूबाजी में 5 लोग गिरफ्ता

वहीं जिस युवक के ऊपर चाकू से हमला किया गया था. उसकी जान पहचान वालों ने 3 मई को पहले हमला करने वाले युवक के ऊपर बेसबॉल के बल्ले से वार किया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में उदय मंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसीपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि दो दिन पूर्व नागोरी गेट थाना इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना में सोहेल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया.

डीसीपी धर्मेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी सुनील तेजी, रविंद्र सिंह, प्रदीप सिंह और फैयाज खान के साथ सलमान को गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे मामले में अभी दो आरोपी पिंटू खान और पीयूष की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने में आपसी रंजिश के चलते हमला करने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस इन पांचों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details