ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपु बालेसर उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हो रहा रेत का अवैध खनन - बालेसर राष्ट्रीय राजमार्ग

जोधपुर के बालेसर उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रेत का अवैध खनन और पानी का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है. वहीं, कार्यकारी फर्म एनकेसी द्वारा रेत के टीलों का खनन विभाग की अनुमति के बिना ही दोहन कर रही है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Illegal sand mining,  बालेसर में अवैध खनन,  बालेसर राष्ट्रीय राजमार्ग,  जोधपुर की खबर
अवैध खनन हो रहा
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:34 PM IST

शेरगढ़ (जोधपुर).जिले मेंभारत माला परियोजना के अंतर्गत इकॉनोमिक कॉरिडोर अमृतसर–कांडला परियोजना के निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 754 के तहत बालेसर क्षेत्र आता है. जिसमें लगभग दर्जन भर गांवों में फोरलेन मय पेव्ड शोल्डर का कार्य चल रहा हैं. जिसका ठेका एनकेसी कंपनी को दिया हुआ हैं. इस राजमार्ग के निमार्ण में रेत का अवैध खनन और कृषि सिंचाई के लिए घरेलू नलकूपों से पानी के लिए किसानों से अवैध समझौते कर पानी का व्यवसायिक उपयोग कर रहे है.

दर्जनों गांवों में हो रहा रेत का अवैध खनन

बालू रेत का अवैध खनन

कार्यकारी फर्म एनकेसी द्वारा रेत के टीलों को बिना खनन विभाग की अनुमती के दोहन कर रहे है. सड़क निमार्ण में रेत की आपूर्ति करने के लिए खनन विभाग से शोर्ट टाइम परमिट लेने के लिए खनन विभाग में एसटीपी के लिए आवेदन करना होता. इसके बाद खनन विभाग जांच करने के बाद शार्ट टाइम परमिट जारी करता हैं. खनन विभाग की अनुमती के बिना खनन करने से खनन विभाग को होने वाले राजस्व प्राप्ती से भी सरकार को नुकसान होता है.

पढ़ें-जोधपुर की वो गौशाला जहां गोबर से बनती हैं लकड़ियां, अब अंतिम संस्कार में भी आएंगी काम

कृषि कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग

बालेसर तहसील क्षेत्र के जिन गांवो में यह कार्य चल रहा है, वहां पर विद्युत विभाग के अनुसार डार्क जोन हैं. मगर उक्त ठेकेदार ने पानी की व्यवस्था करने के लिए आस पड़ोस में चल रहे सिंचाई नलकूपों के मालिक से अवैध समझौता करके पानी का औद्योगिक उपयोग कर रहे हैं. जिससे भूजल स्तर भी गिर रहा है. वहीं कृषि कनेक्शन के व्यवसायिक उपयोग से सरकार को भी नुकसान पहुंच रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details