जोधपुर.शहर के बाहरी इलाकों को और ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम और डोडा पोस्त मिलना आम बात है. हालांकि, लगातार इसका क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है लेकिन अब जोधपुर शहर की बड़ी कॉलोनी में भी इन मादक पदार्थों का काम करने वाले अपने घरों में भंडारण करने में जुट गए हैं. वहीं महामंदिर थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अपने थाना क्षेत्र के बीजेएस कॉलोनी जो घनी आबादी वाली कॉलोनी है, जिसकी गली नंबर 17 में छापा मारकर एक घर से अफीम डोडा बरामद किया गया है.
जोधपुर: बीजेएस कॉलोनी के घर से बरामद हुए अवैध मादक पदार्थ, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार - जोधपुर में मादक पदार्थ की बिक्री
जोधपुर में महामंदिर थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अपने थाना क्षेत्र के बीजेएस कॉलोनी के गली नंबर 17 में छापा मारकर एक घर से अवैध मादक पदार्थ जैसे अफीम, डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
वहीं थाना अधिकारी लेखराज सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गली नंबर 17 में खियाराम बिश्नोई के घर पर छापा मारा गया जहां पर 4 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद किया गया. वहीं इसके अलावा 140 ग्राम अफीम का दूध मिला है इसके साथ ही करीब 400 ग्राम तैयार अफीम भी बरामद किया गया जो आसपास के इलाके में बेचने के लिए तैयार किया गया था.
बता दें कि थाना अधिकारी के अनुसार इस मामले में मूलत खोकरिया क्षेत्र निवासी खियांराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके खिलाफ कोई अन्य मामले हैं या नहीं इसको लेकर पीपाड़ थाना से जानकारी प्राप्त की जा रही है. इस बरामदगी से लेकिन एक बात तय हो गई है कि अब जोधपुर में मादक पदार्थ की बिक्री शहरी इलाके में भी बढ़ने लगी है.