राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर में 8 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी फरार - Illegal doda pops recovered from truck

जोधपुर के शेरगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. हालांकि, आरोपी मौका देखकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Illegal doda pops recovered, ट्रक से अवैध डोडा पोस्त बरामद
जोधपुर में अवैध डोडा पोस्त बरामद

By

Published : Jun 3, 2020, 1:33 PM IST

शेरगढ़ (जोधपुर). नेशनल हाईवे - 125 पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चावल के कट्टों के साथ डोडा पोस्त भरकर जा रहे एक 10 चक्का ट्रक को पकड़ा. साथ ही तलाशी के दौरान ट्रक से 41 कट्टों में भरा 8 क्विंटल 44 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. वहीं आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हाईवे पर जिले की सीमाओं पर सघन नाकाबंदी के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघूनाथ गर्ग, बालेसर पुलिस अधीक्षक राजुराम चौधरी के निर्देशन में बालेसर थाना प्रभारी दीप सिंह भाटी द्वारा बालेसर पुलिस थाने के सामने एनएच 125 पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान मीठीबेरी की तरफ से एक गाड़ी आई.

पढ़ेंःलॉकडाउन खुलने के साथ ही किसानों की बढ़ी उम्मीदें...फल-सब्जी की शुरू हुई आवाजाही

जिसको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी. उसी गाड़ी के पीछे एक 10 चक्का ट्रक आया, जिसको रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो ट्रक चालक ट्रक को चामुण्डा माता मंदिर की तरफ ले गया और वहां पर ट्रक को रोक कर ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति भाग गए. वहीं, ट्रक के ऊपर तिरपाल हटाकर देखा तो प्लास्टिक के 41 कट्टों में भरा हुआ 8 क्विंटल 44 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त मिला. डोडा पोस्त के नीचे चावलों के कुल 940 कट्टे भरे हुऐ थे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंःअलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, प्रतिदिन बड़ी संख्या में सफर कर रहे यात्री

टीम होगी पुरस्कृत...

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में बालेसर थाना प्रभारी दीप सिंह भाटी, हेड कांस्टेबल गोपी किशन सिंह राजपुरोहित, कांस्टेबल सुभाष विश्नोई, भूराराम बैरड़, दिनेश विश्नोई, राजेन्द्र सिंह बरजासर को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details