राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद - जोधपुर

पंचायती राज चुनाव 2020 के मद्देनजर ओसियां पुलिस ने 36 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक वाहन को जब्त कर लिया. थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

doda-poppy recovered in osiyan, पंचायत राज चुनाव 2020
अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद

By

Published : Jan 9, 2020, 7:57 PM IST

ओसियां (जोधपुर). पंचायत राज चुनाव 2020 के मद्देनजर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी में लिप्त लोगों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अतंर्गत ओसियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद

ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा, वृताधिकारी ओसियां दिनेश मीणा के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम ने निकटवर्ती मीणों कि ढाणी सरहद में तेज गति से आ रही एक गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया. गाड़ी चालक इस दौरान गाड़ी को तेज भगाकर ले गया, वहीं पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर गाड़ी का पीछा कर रूकवाया और उसकी तलाशी ली.

इस दौरान पुलिस ने गाड़ी में रखे 36 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र उमाराम और श्यामलाल पुत्र जयरामराम, निवासी सियागों की ढाणी एकल खोरी को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है.

पढ़ें- पपला गुर्जर के राइट हैंड धर्मवीर को कोर्ट ने जेसी कम पीसी रिमांड पर सौंपा

फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है, उक्त मामले की अग्रिम जांच मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम चौधरी को सौंपी गई है. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बारहट ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई मोहनलाल, जयमलराम विश्नोई, कांस्टेबल धन्नाराम, नरपतराम, नाथूराम, भीरमराम, हंसराम, शिवराम, धर्माराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details