राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईआईटी जोधपुर ने दुष्कर्म के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को किया निलंबित - आईआईटी जोधपुर

पूर्व स्टूडेंट से दुष्कर्म के आरोपी गणित विभाग के सहायक प्रो. विवेक विजयवर्गीय को आईआईटी जोधपुर से निलंबित कर दिया गया है...

आईआईटी जोधपुर ने दुष्कर्म के आरोपी अस्सिस्टेंट प्रोफेसर को किया निलंबित

By

Published : Jun 10, 2019, 11:17 PM IST

जोधपुर. अपनी पूर्व स्टूडेंट से दुष्कर्म के आरोपी आईआईटी जोधपुर में गणित विभाग के सहायक प्रो. विवेक विजयवर्गीय को सोमवार को आईआईटी जोधपुर से निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से आईआईटी प्रबंधन ने इसकी रिपोर्ट मानव संसाधन मंत्रालय भेजी है. साथ ही नोएडा पुलिस को सूचना दी है.

इस कार्रवाई से पहले आईआईटी जोधपुर ने प्रो विवेक विजय की गिरफ्तारी की अधिकृत सूचना मांगी थी. जिसके मिलने के बाद आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. शांतनु चौधरी के आदेश से डॉ. विवेक विजय को आईआईटी से 8 जून से निलंबित कर दिया गया है. आईआईटी की कार्रवाई की डिप्टी रजिस्ट्रार अमरदीप शर्मा ने पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 में दर्ज पीड़िता की शिकायत पर विवेक विजयवर्गीय को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. प्रारंभिक पूछताछ व मेडिकल के बाद 8 जून को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

नौकरी के बदले अस्मत लेने का आरोप

नोएडा पुलिस में दी गई पीड़िता की रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि 5 जून की शाम को विवेक ने फोन कर जानकारी दी कि वह छह जून की सुबह नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित गेल आफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसे भी नौकरी के बाबत डिस्कशन के लिए बुलाया. जिस पर वह सुबह करीब सवा 11 बजे गेल आफिस पहुंच गई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने मुझे कमरा नंबर-7 में बुला लिया. मैंने उसे डॉक्यूमेंट व रिज्यूम दिखाए और उसने मुझसे नौकरी के बदले अस्मत मांग ली. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details