पोकरण (जैसलमेर).जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई एक दिवसीय पोकरण के दौरे पर रहे. शनिवार को आईजी नवज्योति गोगोई ने पोकरण पुलिस थाने में पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजयसिंह, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी माणकराम विश्नोई उपस्थित रहे. बैठक में कोरोना महामारी में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यबस्थाओं की जानकारी ली गई. वहीं आईजी ने क्राइम के मामलों, एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के मामलों को जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए.
आईजी नवज्योति गोगोई ने पोकरण पुलिस थाने का किया निरीक्षण पोकरण, फलसूंड और भणियाणा थाने का निरीक्षण
जोधपुर रेंज के पुलिस आईजी नवज्योति गोगोई शनिवार को पोकरण प्रवास पर रहे. आईजी ने पोकरण, भणियाणा और फलसूंड़ थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान गोगाई ने कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाकर हौंसला अफजाई किया. जानकारी के अनुसार जोधपुर रेंज आईजी जोधपुर से पोकरण थाने पहुंचे, जहां जैसलमेर पुलिस एसपी डॉ. अजयसिंह ने स्वागत किया. वहीं पुलिस जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
यह भी पढ़ें-कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई
पोकरण एसएचओ कार्यालय में आईजी ने पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी, एसएचओ माणकराम बिश्नोई से कोरोना काल में पुलिस व्यवस्थाओं की बिन्दू बार जानकारी लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात है. कोरोना के कहर में पुलिसकर्मियों की वैक्सीन लगाई गई है. पुलिस के अधिकारी और जवान कोरोना महामारी में सजगता से ड्यूटी दे रहे हैं.