जोधपुर.सीए फाइनल और इंटरमीडिएटदोनों ग्रुप में पूरे देश का परिणाम 11.09 फ़ीसदी रहा लेकिन जोधपुर का परिणाम 23 फ़ीसदी रहा है. इस बार सीए फाइनल परीक्षा में जोधपुर के 746 स्टूडेंट्स अपियर हुए. इनमें से 176 पास हुए यानी 23 फ़ीसदी स्टूडेंट सीए बने (ICAI declares CA exam 2022 results). इसी तरह से इंटरमीडिएट की परीक्षा में जोधपुर से 258 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें 39 पास हुए यानी नतीजा 15 फ़ीसदी रहा जबकि पूरे भारत में इंटरमीडिएट का परिणाम 12 फीसदी रहा है. इंटरमीडिएट के परिणाम में राघव सिंघल, जोधपुर सिटी टॉपर रहे हैं राघव को 555 अंक मिले. इसी तरह कौस्तुभ सोनी 554 अंक लेकर दूसरे, अक्षत गांधी 552 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.
आयुष टॉप 15 में- सीए परिणाम में जोधपुर के आयुष जैन ने 14 वीं रैंक हासिल की है और वो सिटी टॉपर भी हैं (CA exam 2022 results). आयुष का कहना है कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. परिवार में कोई चार्टड अकाउंटेट नहीं है लेकिन बचपन में ही उन्होंने तय किया था कि वो तो सीए ही बनेंगे. पिता का मंडोर मंडी में व्यापार है. भविष्य को लेकर आयुष की बहुत सारी योजनाएं हैं. वो यूएस बेस्ट सर्टिफाइड फाइनैंशल एनालेसिस डिग्री करना चाहते हैं. आयुष के प्रदर्शन पर दी इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेटस आफ इंडिया के जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीए धवल कोठारी की अगुवाई में स्वागत किया गया.