जोधपुर.इन दिनों टीवी व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शार्क टैंक इंडिया खासा चर्चा में है, क्योंकि इस मंच के जरिए एंटरप्रेन्योर अपने कार्य कौशल व आगामी योजनाओं की प्रस्तुति के बाद आसानी से फंड प्राप्त करने में कामयाब हो रहे हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि ये सब कुछ निजी क्षेत्र में हो रहा है. वहीं, अब राज्य सरकार भी नए एंटरप्रेन्योर्स की मदद को सामने आई है. साथ ही जोधपुर में नए बिजनेस आइडिया को आगे बढ़ाने की कवायद हो रही है. इसके लिए सिटी में आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर पर एक पिचिंग सेशन व इन्वेस्टर वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब दो दर्जन फाउंडर्स ने अपने-अपने आइडिया इन्वेस्टर के सामने रखे.
वहीं, इनक्यूबेशन के प्रभारी व डीओआईटी विभाग के उपनिदेशक जेपी ज्याणी ने बताया कि कई एंटरप्रेन्योर ने अपने आइडिया लेट्सवेंचर के मनदीप सिंह के सामने रखे हैं. जो उनसे खासा प्रभावित भी हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इन्वेस्टर किसे कितनी फडिंग देंगे, इसका पता भी चलेगा. ज्याणी ने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि नए बिजनेस आइडिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. ताकि एंटरप्रेन्योर सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित हो सके और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ सके.
100 से ज्यादा आइडिया में किया इन्वेस्टः 30 साल तक बतौर सीए काम कर चुके लेट्सवेंचर के इन्वेस्टर मनदीप सिंह का कहना है कि लोगों को नौकरी करने की बजाय नौकरी देने के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें अपने आइडिया पर काम करना चाहिए है. ताकि उसे कोई खारिज न कर सके. मनदीप ने कहा कि आज सरकार का भी सहयोग मिल रहा है, जो बड़ी बात है. लेकिन एंटरप्रेन्योर को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कितनी फडिंग उठाए, उसके अनुरुप अपने प्रोडक्ट की वेल्यू बनाए रखें. जिससे की उसे अच्छी ग्रोथ हासिल हो सके. मनदीप ने आगे कहा कि वे अब तक सौ से ज्यादा स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर चुके हैं.