जोधपुर. शादी के संगीत कार्यक्रम में पत्नी के साथ अभद्रता करने पर टोकने पर पति पर हमला करने का मामला (Husband attacked for opposing molestation of wife) सामने आया है. घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले में आरोपी सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी हरिश सोलंकी के अनुसार शहर के रातानाडा हरिजन बस्ती में 6 नवंबर की रात को एक शादी का संगीत कार्यक्रम था. इस दौरान मोहल्ले का ही साहिल शराब पीकर आया और महिलाओं के साथ डांस करते हुए छेड़छाड़ करने लगा. वहां मौजूद रोहन की पत्नी के साथ भी अभद्रता की. इसपर रोहन और बाकियों ने उसे टोका. इसपर दोनों के बीच कहासुनी के साथ धक्का मुक्की भी हुई. उस समय साहिल वहां से चला गया.