जोधपुर. बनाड़ थानांतर्गत 2 दिन पहले संदेहास्पद स्थिति में हुई विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति व उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी सीताराम खोजा के अनुसार सोमवार को थानांतर्गत गांव खोखरीया मे मंजू के घर पर महिपाल व उसकी बहिन ने मिल कर छगनी देवी की हत्या करने की सूचना मिली थी. घटना के दिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम बुलाकर शव को मोर्चरी भिजवाया और साक्ष्य एकत्र किए.
पढ़ेंःपुलिस पर फायरिंग कर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, 50 किलोमीटर पीछा कर बदमाशों को धर दबोचा
11 मई को छगनी देवी के परिजनों ने जोधपुर पहुंचने के बाद उसके पति और उसकी ननंद के खिलाफ पुलिस को दहेज प्रताड़िना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ही छगनी देवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. जिसे उसके पिता 9 मई को ही वापस लेकर आए तो उनके सामने भी उसके पति ने मारपीट की थी. तब तो मामला शांत हो गया लेकिन अगले दिन ही पुलिस ने परिजनों को छगनी देवी की मौत की सूचना दी. बताया जा रहा है कि छगनी देवी व उसके पति दोनों की यह दूसरी शादी थी.
ननद के घर हुई हत्या