राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या करने वाला आरोपी पति और ननद गिरफ्तार

9 मई की रात जोधपुर के बनाड़ कस्बे में एक विवाहिता का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकरण में शामिल मृतका की ननद को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस से पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

crime news jodhpur
crime news jodhpur

By

Published : May 13, 2021, 8:00 AM IST

जोधपुर. बनाड़ थानांतर्गत 2 दिन पहले संदेहास्पद स्थिति में हुई विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति व उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी सीताराम खोजा के अनुसार सोमवार को थानांतर्गत गांव खोखरीया मे मंजू के घर पर महिपाल व उसकी बहिन ने मिल कर छगनी देवी की हत्या करने की सूचना मिली थी. घटना के दिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम बुलाकर शव को मोर्चरी भिजवाया और साक्ष्य एकत्र किए.

पढ़ेंःपुलिस पर फायरिंग कर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, 50 किलोमीटर पीछा कर बदमाशों को धर दबोचा

11 मई को छगनी देवी के परिजनों ने जोधपुर पहुंचने के बाद उसके पति और उसकी ननंद के खिलाफ पुलिस को दहेज प्रताड़िना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ही छगनी देवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. जिसे उसके पिता 9 मई को ही वापस लेकर आए तो उनके सामने भी उसके पति ने मारपीट की थी. तब तो मामला शांत हो गया लेकिन अगले दिन ही पुलिस ने परिजनों को छगनी देवी की मौत की सूचना दी. बताया जा रहा है कि छगनी देवी व उसके पति दोनों की यह दूसरी शादी थी.

ननद के घर हुई हत्या

पुलिस को घटना स्थल घर के बाहर केवलराम उर्फ महिपाल सेंगवा, उसकी बहिन मंजू, बहनोई स्वरूपराम व उसकी माता बाबू देवी मिले थे. मंजू देवी के रहवासीय मकान को देखा तो कमरे के अन्दर फर्श खून से सना हुआ था. कमरे मे केवलराम उर्फ महिपाल की पत्नि छगनी देवी की लाश पड़ी हुई थी. गला धारदार हथियार से कटा हुआ था. पास ही लोहे की कूंट पड़ी हुई थी. इस पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ेंःजयपुर: बस्सी थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब माफिया के खिलाफ की कार्रवाई, हिरासत में एक व्यक्ति

मृतका की लाश को अन्तिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई. पुलिस ने मृतका के पति केवलराम उर्फ महिपाल पुत्र मांगीलाल उम्र 35 साल निवासी खारीया अनावास पुलिस थाना पीपाड़ शहर व उसकी बहन मंजू पत्नि गिरधारी उम्र 37 साल निवासी बागोरीया पुलिस थाना भोपालगढ जो अभी जोधपुर के खोखरीया में रहती है, को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद दोनों को बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details