ओसियां (जोधपुर). केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जोधपुर देहात की ओर से शनिवार को लोहावट में आयोजित किसान पदयात्रा में हिस्सा लेने जाते समय आरसीए अध्यक्ष और राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के ओसियांं पहुंंचने पर उन्हें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत का भव्य स्वागत किया. वहीं हरलाया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत को गहलोत ने दरकिनार कर दिया. इसके साथ ही ग्रामीण और कार्यकर्ता भी नाराज हो गए.
बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जोधपुर देहात की ओर से शनिवार को लोहावट में आयोजित किसान पदयात्रा में हिस्सा लेने जाते समय आरसीए अध्यक्ष और राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के ओसियांं पहुंंचने पर न्यू बस स्टैण्ड पर कांग्रेसी नेता भगवानदास राठी और पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.