राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैभव गहलोत के ओसियां पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, नाराज हुए ग्रामीण - लोहावट में आयोजित किसान पदयात्रा में वैभव गहलोत

राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के ओसियां पहुंचने पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बताया जा रहा है कि हरलाया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत को गहलोत ने दरकिनार कर दिया. इस पर ग्रामीण और कार्यकर्ता भी नाराज हो गए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार,  Jodhpur news
वैभव गहलोत के ओसियां पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

By

Published : Feb 21, 2021, 9:10 AM IST

ओसियां (जोधपुर). केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जोधपुर देहात की ओर से शनिवार को लोहावट में आयोजित किसान पदयात्रा में हिस्सा लेने जाते समय आरसीए अध्यक्ष और राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के ओसियांं पहुंंचने पर उन्हें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत का भव्य स्वागत किया. वहीं हरलाया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत को गहलोत ने दरकिनार कर दिया. इसके साथ ही ग्रामीण और कार्यकर्ता भी नाराज हो गए.

बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जोधपुर देहात की ओर से शनिवार को लोहावट में आयोजित किसान पदयात्रा में हिस्सा लेने जाते समय आरसीए अध्यक्ष और राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के ओसियांं पहुंंचने पर न्यू बस स्टैण्ड पर कांग्रेसी नेता भगवानदास राठी और पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

गौरतलब है कि लोहावट में कांग्रेस की ओर से शनिवार को आयोजित किसान पदयात्रा में हिस्सा लेने जाते समय ओसियां विधानसभा क्षेत्र के हरलाया कस्बे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत के स्वागत का कार्यक्रम रखा, परन्तु जैसे ही वैभव गहलोत का काफिला हरलाया गांव पहुंचा तो कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत के लिए गहलोत के काफिले को रूकवाया गया. इस पर गहलोत ने गाड़ी से नीचे उतरकर उल्टा कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और कहा कि यहां क्यों रोका, यह कौन सा गांव है. तब कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. इस पर वैभव गहलोत आग बबूला हो गए.

यह भी पढ़ें:टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल

बता दें कि हरलाया गांव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत समारोह के लिए गहलोत को मनाने कि खूब कोशिश कि, परन्तु गहलोत ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों कि बात को दरकिनार करते हुए गाड़ी मे बैठ गए और काफिला दोबारा लोहावट के लिए रवाना हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details