जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में शनिवार को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसके लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में छह बेंच का गठन किया गया जबकि जिला एवं सेशन न्यायालय में 22 बेंच का गठन किया गया.
राजस्थान उच्च न्यायालय में छह बेंचो में 249 मामलों का निस्तारण कर करीब 13 लाख का अवार्ड जारी किया गया. वहीं जिला एंव सेशन न्यायालय में 1344 मामलों का निस्तारण कर 40 लाख रुपए का अवार्ड जारी किया गया. इसके अलावा पारिवारिक न्यायालय में 4 जोड़ों को पुनः मिलाकर उन्हें घर बसाने के लिए रवाना किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिला और सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने अदालत में लोक अदालत के शब्दों का प्रयोग करते हुए संदेश दिया. उन्होंने बताया कि अदालत और हमारी वर्तमान न्याय व्यवस्था अंग्रेजों की देन है. अदालत शब्द का अर्थ कुछ ऐसा है जिसके तहत आओ दावा लाओ लड़ो और तबाह हो जाओ.