जोधपुर (भोपालगढ़).उपखंड क्षेत्र के झालामलिया और अरटिया कला गांवो के खेतों की कांकड़ में गुरुवार दोपहर को आग लग गई. ये आग एक व्यक्ति के लापरवाही के कारण लगी.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति खेतों में अपनी बकरियां चरा रहा था. इसी समय बीड़ी पीते हुए माचिस की तिल्ली सूखी घास पर डाल दी. जिससे आग लग गई. देखते ही देखते 2 गांवों की सीमा के अंदर आने वाले लगभग सभी खेत जलकर राख हो गए.
गनीमत रही कि इस दौरान खेतों में कोई भी फसल नहीं बोई गई थी. इसलिए खेतों की सुरक्षा के लिए बनाई गई बाड़े ही जलकर राख हुई. घास सूखे होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई. जिसे देखते हुए आसपास के ग्रामीण वहीं इकट्ठा हो गए.