राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेरी जमानत पर मिला है वैभव को लोकसभा का टिकट...गहलोत साहब तो चुप थे...: पायलट - जोधपुर

उन्होंने कहा कि जब जोधपुर से टिकट के लिए नामों पर चर्चा हो रही थी तो अशोक गहलोत साहब ने कुछ नहीं कहा बल्कि वे चुप रहे.

सचिन पायलट

By

Published : Apr 9, 2019, 5:44 PM IST

जोधपुर.कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को जोधपुर से पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की कहानी का रहस्य उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया. जोधपुर में मंगलवार को वैभव गहलोत की नामांकन सभा में पायलट ने बताया कि कैसे वैभव गहलोत को टिकट दिया गया.

उन्होंने कहा कि जब जोधपुर से टिकट के लिए नामों पर चर्चा हो रही थी तो अशोक गहलोत साहब ने कुछ नहीं कहा बल्कि वे चुप रहे. मैंने सभी तरह के समीकरण सोचने और राजनीतिक दृष्टि से देखने के बाद अलाकमान के सामने वैभव गहलोत का नाम रखा और वैभव गहलोत को टिकट मेरी जमानत पर मिला है.

वीडियोः सचिन पायलट ने किया वैभव गहलोत को प्रत्याशी बनाए जाने की कहानी का किया रहस्य उद्घाटन

सचिन पायलट ने कहा कि अब आप सबको वैभव गहलोत को चुनाव जीता कर दिल्ली भेजना है. आप सब लोगों का और अशोक गहलोत साहब का बहुत पुराना संबंध है आप सब की जिम्मेदारी बनती है कि वैभव को अधिक से अधिक समर्थन दें. पायलट ने कहा कि जोधपुर के लोगों को भूलना नहीं चाहिए कि पिछले पांच साल में या क्या हालात रहे.

पायलट ने कहा कि यहां व्यापारियों को गोली मारी गई, जोधपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. यह चुनाव राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने वाला चुनाव है. सभा के बाद सचिन पायलट ने वैभव गहलोत के प्रधान चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details