पोकरण (जैसलमेर). शहर के एक होटल में बुधवार की रात को खाने के रुपए मांगने पर कुछ लोगों ने होटल संचालक पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद संचालक को गंभीर हालत में पोकरण राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जाने वाले मार्ग पर पहले पुलिया से उतरते ही स्थित एक होटल में बुधवार की रात को सोनू नाई, देवी सिंह, रावलसिंह खाना खाने के लिए आए थे. खाना खाने के के बाद होटल संचालक खाने के रुपए मांगने पर इन तीनों व्यक्तियों ने उस पर बंदूक तान दी और फायर कर दिया. जिसके कारण संचालक वहीद पुत्र उस्मान (46) हाजीपुरा गोमट गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं तीनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए.