जोधपुर.बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत शहर में गुरुवार को बालिका जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. सामान्यतः यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर किया जाता है, लेकिन कोरोना के चलते संक्षिप्त और सिंबॉलिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जोधपुर में मेधावी बालिकाओं का सम्मान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में महिला और बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 12वीं और दसवीं के परिणाम में 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक दिया गया. इसके अलावा नवजात बालिकाओं की माओं को भी सम्मानित करते हुए उन्हें बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित किया गया.
पढ़ेंःअजमेर: इतिहास में पहली बार आयोजित नहीं होगा पुष्कर पशु मेला
कार्यक्रम में दोनों ही वर्ग में सीमित संख्या में लाभार्थियों को बुलाया गया. शेष को उनके निवास स्थान तक पारितोषिक और योजनाओं के लाभ पहुंचाए जाएंगे. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बालिकाएं समाज का अभिन्न अंग है. इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं' के तहत समाज के सभी लोगों को बेटियों के लिए आगे आना चाहिए. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत आज हुई है. अब इसे आगे ब्लॉक स्तर पर ले जाया जाएगा जिससे प्रत्येक मेधावी बालिका को सम्मानित किया जा सके.