जोधपुर. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी संघर्ष में पुलिस महत्वपूर्ण योगदान कर रही है. बीते 4 माह से लॉकडाउन और अनलॉक-2 के दौरान नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार दिन रात ड्यूटी कर रही है. शुक्रवार को लायंस क्लब की ओर से कमिश्नरेट क्षेत्र के झंवर थाना क्षेत्र में कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार ड्यूटी करने वाले 45 पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया.
कोरोना महामारी के दौर में पुलिस की ओर से सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को भी चरितार्थ किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण के दौरान कोरोना के खतरे को भांपते हुए सरकार व प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा था, लेकिन पुलिसकर्मी उस दौर में भी लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न चौराहों, मुख्य मार्गों पर तैनात रहे.