राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ कस्बे में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान, पढ़ें ब्लॉक की अन्य खबरें

जोधपुर के भोपालगढ़ में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को साफा और माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाही की. बता दें कि एक मजदूर के बेटे हर्ष ने 96 प्रतिशत अंक लाकर ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है.

By

Published : Jul 30, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:03 PM IST

जोधपुर भोपालगढ़ हिंदी खबर,  jodhpur latest news,  rajasthan hindi news
विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ कस्बे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान ब्लॉक के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे. जिन्होंने विद्यार्थियों को साफा और माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया.

बुड़किया गांव के प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बताया कि विद्यालय में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा की उपस्थिति में कक्षा 12 वीं और 10वीं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्रों का अभिनंदन किया गया. बुड़किया के इतिहास में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर हर्ष भाटी (96%) ने क्षेत्र में नाम रोशन किया है. वहीं कक्षा बारहवीं के सुनील पुरी को (80.6%), बेबी सेरडिया को (74.2%) और अंजू को (72.2%) अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं कक्षा दसवीं के हर्ष भाटी ने (96%), नेमीचंद ने (90.33%) और रविंद्र सियाग ने (75.5%) अंक प्राप्त किए हैं. सभी का माला और साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया.

यह भी पढ़ें :आरयू के लॉ स्टूडेंट्स को मिली राहत, बिना परीक्षा के अगली कक्षा में क्रमोन्नत

इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने कहा कि हर विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करें. इस दौरान 96 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी हर्ष ने बताया कि वह राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाकर प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहते हैं.

2. जड़ी-बूटियों को बढ़ावा देने के लिए 'हर घर गिलोय' अभियान

कोविड-19 में गिलोय को जड़ी बूटियों में महत्वपूर्ण स्थान मिलने के बाद भोपालगढ़ कस्बे में भी अधिक से अधिक गिलोय के पेड़ लगाने को लेकर युवा कार्यकर्ता घर-घर अभियान चलाने में जुट गए हैं. विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा भोपालगढ़ कस्बे में सार्वजनिक जगहों पर 71 पोधारोपण किया गया और101 घरों में 'हर घर गिलोय' लगाने के अभियान की शुरुआत भी की गई. जिससे आगे भविष्य में विकट परिस्थितियों में इन जड़ी बूटियों का उपयोग किया जा सके. इस दौरान संयोजक बनवारी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का आमजन को संदेश दिया जा रहा है.

जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने रोपा गया गिलोय का पौधा

3. जोधपुर में बढ़ रहा टिड्डियों का आंतक

भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के खारिया खंगार, रतकुड़िया, गोदावास, देवातड़ा, कुड़ी, बुड़किया सहित क्षेत्र के करीब दस किलोमीटर एरिया में टिड्डी दल ने अंडे दिए हैं. अब इन अंडों में से हॉपर निकल रहे हैं. गुरुवार को भी जमीन के अंदर से बड़ी संख्या में हॉपर बाहर निकले, जिनको देखकर ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई. किसानों का कहना है कि हॉपर या फाका मेंढ़क की चाल चलकर फसलों और वनस्पति को नष्ट कर रहे हैं.

जमीन के अंदर से बाहर निकले हॉपर

किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि समय रहते इस फाके को नष्ट नहीं किया तो यही फाका टिड्डी का रूप लेकर उड़ने लग जाएंगे. भोपालगढ के सहायक कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़ के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर फाके का सर्वे किया. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन में क्षेत्र में स्प्रे का छिड़काव कर फाके को नष्ट किया जाएगा.

यह भी पढे़ं :अनलॉक 3.0 : केंद्र के बाद राज्य सरकार आज जारी करेगी गाइडलाइन, ये नियम रहेंगे बरकरार

गौरतलब है कि पिछले दो महीने से ज्यादा समय से भोपालगढ़ क्षेत्र में टिड्डी दल ने 10 से ज्यादा बार हमला किया था. पिछली बार पीली टिड्डी ने क्षेत्र में कई जगह पड़ाव किया है. वहां टिड्डियों के दल ने प्रजनन कर दिया था. अब जमीन में से हॉपर के रूप में टिड्डी फांका किसानों के खेतों में निकलने लगा है. ऐसे में किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details