राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द किसानों को राहत देने की घोषणा करनी चाहिए: सीएम गहलोत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

गुरुवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मीडिया से बात करते हुए कहा कि टिड्डियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पिछले दिनों जोधपुर आए अमित शाह को इस बारे में बात करनी चाहिए थी.

relief to farmers, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द किसानों को राहत देने की घोषणा करनी चाहिए

By

Published : Jan 9, 2020, 8:47 PM IST

जोधपुर.गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि टिड्डियों का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. टिड्डी जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, सिरोही और जालौर होते हुए, अब जोधपुर शहर तक पहुंच गई है. साथ ही जैसलमेर में तो ऐसे हालात कर दीए हैं कि जैसे खेत में कुछ बोया भी नहीं गया हो.

सीएम गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह से की अपील

उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार के केडी नियंत्रण विभाग के साथ लगातार काम कर रहे हैं. किसानों के साथ-साथ सरकार भी टिड्डियों का पीछा कर रही है, लेकिन यह एक तरह का प्रकोप है. इसके बाद सिर्फ किसानों को राहत ही दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो कि एनडीआरएफ के चेयरमैन हैं, वे जोधपुर आए लेकिन उन्होंने प्रदेश के इन हालातों पर कोई बात नहीं की. जबकि उन्हें इस बारे में भी बात करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आमजन में खुशी की लहर, फोड़े पटाखे, बाटी मिठाइयां

साथ ही गहलोत ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को टिड्डियों के प्रकोप से जुड़े जिलों में राहत के लिए जो ज्ञापन दिए हैं, उन पर गृहमंत्री को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए. साथ ही किसानों को राहत देने की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टिड्डीयों ने रबी की फसल चौपट कर दी है. ऐसे में किसान को राहत मिलना बहुत जरूरी है. गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसानों को मुआवजे के साथ-साथ इंश्योरेंस भी मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details