जोधपुर.इस बारG20 देशों के समूह की मेजबानी भारत कर रहा है. इस दौरान G20 की 200 बैठकों का आयोजन (G20 in Jodhpur) देश में किया जाएगा. अगले साल फरवरी में जोधपुर में होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अलग-अलग देशों के डेलीगेट्स, नेता और ब्यूरोक्रेट्स की सुरक्षा सहित अन्य बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए शनिवार को गृह मंत्रालय के अधिकारी जोधपुर पहुंचे.
उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि मीटिंग्स की जगह और डेलीगेट्स के विजिटिंग स्पॉट पर सुरक्षा के इंतजाम को (Home Minister Officials Reached Jodhpur) लेकर व्यवस्था की जाएगी. होटल्स की बुकिंग भी तय होगी. सभी को लेकर एक सुरक्षा से जुड़ी तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार होगी. इसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियों को शामिल किया जाएगा. इसके बाद गृह मंत्रायल से हरी झंडी मिलने के बाद सब तय होगा. इसको लेकर आने वाले दिनों में और भी अधिकारी जोधपुर आएंगे. फिलहाल अगले दो दिन तक शहर के होटल, उनके रूट, मेहरानगढ़ विजिट, ओसियां विजिट को लेकर सारी संभावना पर बात होगी.