राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महापौर के राजीनामे के बाद मिली हिस्ट्रीशीटर को जमानत, लज्जा भंग के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी - Historysheeter Latif Khan got bail

लज्जा भंग के आरोप में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर लतीफ खान को महापौर कुंती देवड़ा के राजीनामे के बाद जमानत मिल गई. दरअसल, महापौर की शिकायत और कांग्रेस नेताओं के दबाव में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया (Historysheeter Latif Khan got bail) था.

Historysheeter Latif Khan got bail
Historysheeter Latif Khan got bail

By

Published : May 7, 2023, 9:09 PM IST

जोधपुर. 10 दिन पहले नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने हिस्ट्रीशीटर लतीफ खान के खिलाफ सूरसागर थाने में बदसलूकी और लज्जा भंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन भारी दबाव के बीच आखिरकार महापौर ने मामले में राजीनामा कर लिया, जिसके बाद आरोपी को जमानत मिल गई.

खास बात यह है कि घटना के बाद इस मामले में कार्रवाई के लिए पूरी कांग्रेस लामबंद होकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची थी. इसके बावजूद महापौर को इस मामले में समझौता करना पड़ा. महापौर ने आरोपों को लेकर पुलिस को बयान भी दिए थे. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो चुनावी साल होने के कारण पार्टी कोई नुकसान नहीं चाहती है. इसके चलते महापौर को दबाव में पीछे हटना पड़ा. इतना ही नहीं सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अयूब खान ने घटना के तुरंत बाद ही महापौर की कार्रवाई की बात पर नाराजगी जताई थी. बावजूद इसके महापौर के समर्थन में राजेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीषा पंवार सहित अन्य कई नेता सामने आए थे.

इसे भी पढ़ें - Bike Thieves arrested: पुलिस गिरफ्त में 2 बाइक चोर, 24 से अधिक वारदातें करना किया कबूल

50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत -लतीफ खान हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. शनिवार को अपर सेशन न्यायाधीश महिला उत्पीड़न प्रकरण सुषमा पारीक ने अपने आदेश में लिखा कि लोक अभियोजक ने आरोपी के पूर्व के मामलों और गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए जमानत खारिज करने का आग्रह किया. लेकिन परिवादिनी के साथ राजीनामा निष्पादित हो चुका है. इसलिए आरोपी को 50 हजार के निजी मुचलके और 25-25 हजार के दो अन्य जमानती गारंटी मुचलके पर जमानत देने का आदेश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details