जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी, लाठी व लोहे के रॉड से इस कदर वार किया कि उसका शव क्षत विक्षत हो गया. देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंचा. हत्यारों की पहचान कर ली गई है. सभी वैष्णव परिवार के बताए जा रहे हैं. देर रात से पुलिस उनको पकड़ने में लगी थी. कुछ लोगों को अलसुबह हिरासत में लिया गया है. हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. खास बात यह है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक दिन पहले ही संजय वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप था हिस्ट्रीशीटर ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट की थी.
राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौखा स्थित न्यू मुंबई कॉलोनी के पास स्थित क्वाटर्स में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल को कुछ लोगों ने शनिवार रात को बाहर बुलाया. रमेश के बाहर आते ही उस पर हमला कर दिया गया. उस पर कुल्हाड़ी, लाठी और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.