बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपाल सिंह की आत्म हत्या प्रकरण के दूसरे दिन भी परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया. वहीं इस मामले में शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भारी संख्या में सर्मथकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे गए. दिन भर धरना देने के बाद शाम के वक्त मेगा हाईवे जाम करने के लिए पहुंचे और कुछ देर तक सर्मथकों ने मेगा हाई वे जाम कर दिया.
बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपालसिंह ने बुधवार को अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में मृतक के भतीजे वीरेन्द्रसिंह ने ग्राम सेवक महावीर प्रसाद शर्मा, को-ऑपरेटिव व्यवस्थापक खेतसिंह, भोमसिंह, पूर्व ग्राम सेवक के पति रावलसिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ सरपंच को मानसिंह रूप से प्रताड़ित करने सहित सरपंच के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने की रिर्पोट दी है. वहीं परिजन बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने शव को उठाने से भी इनकार कर दिया है.
पूर्व विधायक धरने पर बैठे
वहीं सोलंकियातला ग्राम पंचायत को सील कर उसके रिकॉर्ड की जांच करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठ गए. वहीं उन्होंने धरना दे रहे लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों से तकरार के बाद मामला काफी गर्मा गया. इस दौरान पूर्व विधायक के सर्मथकों ने राठौड़ को कंधों पर उठाकर पुलिस थाने के आगे तेज आवाज में नारेबाजी करने लगे.