हेरिटेज वॉक से ब्लू शहर को बचाने का संकल्प जोधपुर. शहर की ब्लू सिटी की पहचान कायम रखने के उद्देश्य से गुरुवार सुबह जोधपुर में हेरिटेज वॉक (Heritage Walk started from Jodhpur) निकाली गई. घंटाघर से यह वॉक शुरू हुई जो करीब 2 घंटे तक चली. बीपी शहर के इलाकों से होती हुई वापस घंटाघर में आकर समाप्त हुई. हेरिटेज वॉक का उत्साह बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेता शीतल राज इसमें शामिल हुईं.
वॉक का शुभारंभ लोक गीतों से हुआ: गुरूवार सुबह घंटाघर पर वॉक का शुभारंभ लोक गीतों से हुआ. यहां नीले गुब्बारे उड़ाकर ब्लू सिटी का संकल्प लिया गया. इस दौरान शीतल राज ने कहा कि ब्लू सिटी को बनाए रखने के लिए उड़ान संस्था ने जो कदम उठाया है काफी सराहनीय है. हमें हमारी संस्कृति को सहेज कर रखने की आवश्यकता है. इसके लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि फेसबुक से लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति जानकारी होगी और वे इससे जुड़े रहेंगे.
हेरिटेज वॉक का लक्ष्य: उड़ान संस्था के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि हेरिटेज वॉक का लक्ष्य ये है कि हम अपनी विरासत को बचा सकें क्योंकि जोधपुर का भीतरी शहर बहुत प्राचीन है. वहां संरक्षण जरूरी है. ध्याने देने वाली बात ये है कि जोधपुर का भीतरी शहर पहले पूरी तरह से नीले रंग का नजर आता था, लेकिन पिछले लंबे समय से यहां रहने वाले लोगों ने अपने घरों के रंग बदलना शुरू कर दिया. अब भीतरी शहर का बहुत कम हिस्सा ऐसा है जो नीला नजर आता हो. ऐसे में लंबे समय से कवायद चल रही है कि लोग उन्हें अपने घरों को नीला करवाएं, जिससे कि ब्लू सिटी का वैभव बना रहे.
पढ़ें:Tourists in Jodhpur : सनसिटी में पर्यटकों की बहार, विदेशी से ज्यादा आ रहे देसी पर्यटक
स्वछता और सरंक्षण के लिए आयोजन: जोधपुर में इन दिनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है. बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं, लेकिन शहर में जगह-जगह सफाई नहीं होने से उनको काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है. इस वॉक से प्रशासन को स्वच्छता बनाये रखने के लिए संदेश दिया गया है. इसके अलावा भीतरी शहर के ऐतिहासक स्थल का सरंक्षण हो इसके लिए भी गंभीर प्रयास किए जाए. इसके लिए वॉक के रास्ते मे सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं.