जोधपुर.शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कई तरह के कार्यक्रम होते हैं और शिक्षक दिवस पर भी कई कहानियां सामने आती है लेकिन जोधपुर के राजस्थान शिक्षक संघ और पंचायत राज कर्मचारी संघ ने शिक्षक दिवस की संध्या पर एक अनूठा आयोजन किया.
शिक्षकों ने आयोजित की हेलमेट भजन संध्या पढ़ें- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालयः ABVP ने की उपाध्यक्ष पद पर री-काउंटिंग कराने की मांग...लगाया धांधली का आरोप
बता दें कि संघ के शिक्षकों ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन का संदेश देने के लिए शहर के प्रमुख पावटा चौराहे पर बुधवार रात को एक भजन संध्या का आयोजन किया. वहीं भजन संध्या की खास बात यह रही कि इसका नाम 'हेलमेट भजन संध्या' दिया गया.
इसके साथ ही ओड़िया भजन गाने वाले सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं हेलमेट पहने हुए थे. इन सभी ने करीब 2 घंटे तक यहां बाबा रामदेव के भजन गाए. इस दौरान हेलमेट पहने हुए इन सभी शिक्षकों को हारमोनियम, ढोलक, मंजीरे बजाते हुए देख हर कोई एक बार जरूर रुका.
शिक्षकों का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें. उन्होनें कहा कि खासतौर से दुपहिया वाहन चालक युवा बिना हेलमेट पहने नहीं चले क्योंकि कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिससे उनको अपनी जान गवानी पड़ती है.
पढ़ें- जोधपुर: मकान पर गिरा चट्टान, बड़ा हादसा टला
साथ ही संघ के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया का कहना था कि हमारा उद्देश्य एक शिक्षक के रूप में यह है कि हम समाज को सही दिशा दिखाएं और शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के पालन का यह संदेश देना बहुत जरूरी है इसलिए हमने यह आयोजन किया.