राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : भोपालगढ़ में मानसुनी बारिश से खिले किसानों के चेहरे खिले, फसलों की बुवाई होगी शुरू

जोधपुर में भोपालगढ़ में बीती रात मौसम ने करवट ली और अच्छी बारिश हुई. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे. कृषि विभाग के अनुसार मानसून की पहली बारिश बुवाई के लिए अच्छी साबित होगी.

जोधपुर मौसम की खबर, जोधपुर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, jodhpur latest news, rajasthan weather news
मानसून की बारिश

By

Published : Jul 6, 2020, 10:35 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में इस साल तय समय पर मानसून ने दस्तक दी है. जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही भोपालगढ तहसील क्षेत्र में रविवार रात को अच्छी बारिश हुई. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को भी बारिश ने हल्की राहत प्रदान की.

पानी से लबालब हुए तालाब

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में भी बारिश का मौसम बना हुआ था. रविवार रात को पहले 9 बजे तेज आंधियां चली. जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. लेकिन इसके बाद तेज हवा के साथ करीब रात में 11 बजे से इंद्रदेव की कृपा जमकर हुई.

यह भी पढे़ं :2 घंटे की मूसलाधार बारिश से घाटोल की सड़क तालाब में तब्दील, दुकानों और घरों में घुसा पानी

मौसम के परिवर्तन होने के बाद क्षेत्र के सभी गांवों में आसमान में काले बादल ही बादल दिखाई देने लगे. ऐसे में 2 से 3 घंटे आसमान में तेज बिजली की गरजने शुरू हुई और जमकर बारिश की बूंदें बरसने लगी. इस दौरान भोपालगढ़ कस्बे की सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आया. बारिश इतनी तेज थी कि नाले और परनाले भी तेज वेग से बहने लगे. बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया और मौसम में ठंडक घुल गई.

खेतों की बुवाई में जुटे किसान

'तालाब में आया पानी'

कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में भी अच्छी बारिश होने के बाद पहाड़ों से आड़ के माध्यम से होते हुए पानी भर गया है. ऐसे में मछलियों के लिए यह पानी की आवक अच्छी साबित होगी.

'बुवाई काे तैयार किसान'

भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की बुवाई के लिए अपने खेतों को पहले से ही तैयार कर दिया था. किसानों को मानसून की एक अच्छी बारिश का इंतजार था, जो रविवार रात को पूरा हाे गया. विभाग की ओर से बीज खाद का वितरण किया जा रहा है. कृषि विभाग के अनुसार मानसून की पहली बारिश बुवाई के लिए अच्छी साबित होगी.

यह भी पढे़ं :पाली : दिन में पारा पहुंचा 40 डिग्री, रात में बूंदा बांदी ने दी उमस से राहत

'बीज खरीदने उमड़े किसान'

भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में भोपालगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद किसान अपने खेत में बुवाई करने के लिए बीज खरीदने के लिए आने लगे हैं. किसानों ने अपने खेतों में बुवाई के लिए बीज मूंग, बाजरा, तिल खरीदना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details