भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में इस साल तय समय पर मानसून ने दस्तक दी है. जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही भोपालगढ तहसील क्षेत्र में रविवार रात को अच्छी बारिश हुई. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को भी बारिश ने हल्की राहत प्रदान की.
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में भी बारिश का मौसम बना हुआ था. रविवार रात को पहले 9 बजे तेज आंधियां चली. जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. लेकिन इसके बाद तेज हवा के साथ करीब रात में 11 बजे से इंद्रदेव की कृपा जमकर हुई.
यह भी पढे़ं :2 घंटे की मूसलाधार बारिश से घाटोल की सड़क तालाब में तब्दील, दुकानों और घरों में घुसा पानी
मौसम के परिवर्तन होने के बाद क्षेत्र के सभी गांवों में आसमान में काले बादल ही बादल दिखाई देने लगे. ऐसे में 2 से 3 घंटे आसमान में तेज बिजली की गरजने शुरू हुई और जमकर बारिश की बूंदें बरसने लगी. इस दौरान भोपालगढ़ कस्बे की सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आया. बारिश इतनी तेज थी कि नाले और परनाले भी तेज वेग से बहने लगे. बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया और मौसम में ठंडक घुल गई.
'तालाब में आया पानी'