जोधपुर.काकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को निचली अदालत से मिली सजा के खिलाफ सेशन न्यायालय में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. इस सुनवाई पर सलमान खान के जोधपुर आने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सजा के खिलाफ सलमान की याचिका पर सुनवाई दरअसल, गत सुनवाई में न्यायधीश चंद्र प्रकाश सोनगरा ने मौखिक टिप्पणी की थी कि सलमान खान लंबे समय से पेशी पर नहीं आए हैं. ऐसे में कोर्ट पेशी पर आना चाहिए अन्यथा जमानत खारिज कर दी जाएगी. लेकिन इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया था.
पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव
जिसके चलते शुक्रवार को सलमान खान के जोधपुर आने पर असमंजस बना हुआ है. सलमान खान के शुक्रवार को जोधपुर आने की सिर्फ एक ही वजह बन सकती है. जब सलमान खान के अधिवक्ता न्यायालय में हाजिरी माफी की दरख्वास्त लगाते हैं और न्यायाधीश उसे स्वीकार नहीं कर याचिकाकर्ता को बुलाने के आदेश कर दें तो सलमान खान को हाथों-हाथ मुंबई से जोधपुर आना होगा.
लेकिन इसकी संभावना बहुत कम बताई जा रही है. इधर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने भी इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. जबकि, अगर सलमान खान को जोधपुर आना है तो पुलिस को व्याप्त सुरक्षा प्रबंधन उपलब्ध कराना पड़ेगा. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप सोपू गैंग ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है. ऐसे में सलमान खान अगर जोधपुर आते हैं तो पुलिस को कड़े सुरक्षा इंतजाम करने होंगे.