राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाड्रा मामले में सुनवाई टली, अब 12 सितंबर को होगी - ईडी गिरफ्तारी पर रोक हटवाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति से जुड़े जमीन खरीद मामले में प्रवर्तन निदेशालय में स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी की ओर दायर क्रिमिनल याचिका पर गुरुवार को समयाभाव के चलते सुनवाई टल गई.अब इस मामले पर सुनवाई 12 सितंबर को होगी.

Removal of ban on ED arrest, ईडी गिरफ्तारी पर रोक हटवाना,वाड्रा के मामले की सुनवाई टली, Vadra's case deferred,12 सितंबर को सुनवाई

By

Published : Aug 22, 2019, 12:59 PM IST

जोधपुर.कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति से जुड़े बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद मामले में प्रवर्तन निदेशालय में स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी की ओर दायर क्रिमिनल याचिका पर गुरुवार को समयाभाव के चलते सुनवाई टाल दी. जस्टिस जी आर मूलचंदानी की अदालत में गुरुवार को अंतिम बहस और आदेश के लिए सुनवाई प्रस्तवित थी.

वाड्रा के मामले की सुनवाई टली

ईडी एक बार फिर इस मामले में गिरफ्तारी पर रोक सहित सभी अंतरिम आदेश हटाने को लेकर अंतिम बहस के लिए तैयार थी. लेकिन रॉबर्ट वाड्रा के अधिवक्ताओं ने इस मामले को फाइनल आर्डर सूची में रखने का विरोध जताया. कोर्ट में कहा कि उन्हें जानकारी दिए बिना ही यह मामला फाइनल ऑर्डर में सूचीबद्ध किया गया है. इसका अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आर डी रस्तोगी ने कड़ा विरोध जताया.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: एक ही रात में देवगढ़ के दो घरों में चोरी, लाखों के जेवरात पर हाथ साफ

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस मामले को अंतिम ऑर्डर में सुनने के आदेश दिए जा चुके हैं. इसके कारण ही यह मामला सूचीबद्ध हुआ है. अतरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी ने बताया कि समय अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. लेकिन अब 12 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई होगी. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय हर सुनवाई के दौरान रॉबर्ट वाड्रा और मौरीन वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग कर रहा है. लेकिन सुनवाई आगे नही बढ़ रही है. इसके चलते गत सुनवाई पर कोर्ट ने 22 अगस्त को इस मामले में अंतिम बहस और आदेश के लिए सुनवाई हुई. अब 12 सितंबर को इस मामले की अंतिम बहस शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details