जोधपुर. प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण के केस में लगातार बढोतरी हो रही है. ऐसे में जिले के स्वास्थ्य केंद्र को भी सरकार सुदृढ़ करने जा रही है. इसके लिए खाली पड़े पदों पर अर्जेंट टेंपरेरी बेस पर भर्ती की जा रही है.
जोधपुर में नर्सिंग कर्मियों की भर्ती शुरू इस कड़ी में गुरुवार को नर्सिंग कर्मियों की भर्ती (health workers recruitment in Jodhpur) को लेकर आवेदनों की जांच का सिलसिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में शुरू हुआ. गुरुवार सुबह ही यहां आवेदकों की कतारें लग गई. सीएमएचओ कार्यालय से लेकर नजदीक में स्थित केंद्रीय कारागृह तक लंबी कतारें नजर आने लगी. जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पूरी तरह से नहीं हो रही थी. वहीं सीएमएचओ के कार्यालय कर्मचारी लगातार बाहर आकर आवेदकों को समझाते रहे लेकिन अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होती रही.
यह भी पढ़ें.पति द्वारा पत्नी की हत्या की गवाह बच्ची को दादा की कस्टडी में सौंपने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सुनवाई 8 दिसंबर को
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर खाली पड़े पदों पर भर्ती शुरू की गई है. इसके तहत मेडिकल ऑफिसर इसके बाद सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चली और अब नर्सिंग के खाली पड़े 50 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत आवेदकों की संख्या ज्यादा हो जाने से अल्फाबेटिकल ऑर्डर से अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है. गुरुवार को ए से लेकर एम तक के अभ्यिर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया गया.
शुक्रवार को एन से लेकर जेड तक के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण होगा. इसके बाद इनकी सूची जारी की जाएगी. दस्तावेज परीक्षण के दौरान कार्यालय से माइक पर कैंडिडेट्स के नाम अनाउंस कर उन्हें एक-एक कर अंदर बुलाने की प्रक्रिया अपनाई गई.