जोधपुर.जिले के ग्रामीण क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में जोधपुर पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हेडमास्टर स्कूल की 12 से 13 वर्ष उम्र की चार छात्राओं को चॉकलेट और पैसे का लालच दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था. एक छात्रा के परिजन ने इस संबंध में कापरडा थाना में अपनी बेटी के साथ दुर्व्यवहार व उसके गुप्तांगों को छूने की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एक अभिभावक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मुकदमा में पॉक्सो की धाराएं लगाई गई हैं. कापरडा थाने के सब इंस्पेक्टर जमील खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. महिला कांस्टेबल ने छात्राओं से मनोवैज्ञानिक तरीके से जानकारी हासिल की. जिसके बाद हेडमास्टर 56 वर्षीय भगवान सिंह को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि हेडमास्टर पूर्व सैनिक है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस केस के खुलासे में महिला पुलिसकर्मी निरमा की अहम भूमिका रही. पुलिस के टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है.
पढ़ें :सरकारी स्कूल में शिक्षक ने दो छात्राओं से की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार