राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक से बहस मामले में हेड कांस्टेबल निलंबित, 18 अक्टूबर की रात रातनाडा थाना में हुआ था हंगामा - विधायक मीना कंवर और उनके पति के साथ बहस

जोधपुर के रातनाडा थाने में 18 अक्टूबर की रात को हुए हंगामे को लेकर हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके आदेश जिला उपायुक्त कार्यालय से जारी किए गए है

jodhpur news
विधायक से बहस के मामले में हेड कांस्टेबल निलंबिल

By

Published : Nov 2, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 8:15 PM IST

जोधपुर.शेरगढ़ विधायक मीना कंवर और उनके पति की रातनाडा थाना में हेड कांस्टेबल के साथ हुई बहस के मामले में हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. जिला उपायुक्त कार्यालय ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है. खास बात यह है कि उपायुक्त कार्यालय से जारी आदेश में लिखा गया है कि जांच अपेक्षित होने के चलते कांस्टेबल कार्रवाई की गई है, जबकि जांच के आदेश घटना के अगले दिन हो गए थे. इसके दस दिन बाद यह कार्रवाई की गई.

पुलिस के सूत्रों की माने तो विधायक की ओर लगातार इस मामले में एतराज जताए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. दरअसल 18 अक्टूबर को शेरगढ विधायक मीना कंवर और उनके पति उमेदसिंह अपने परिवार के बच्चों को छुडाने के लिए थाने गए थे. जहां उनका चालान किया गया था. इस दौरान हेड कांस्टेबल रामकेश मीणा से उनकी बहस हुई थी. मामला इतना बढ गया था कि विधायक और उनके पति थाने में जमीन पर बैठ गए और धरना देने लगे. जिसके बाद डीसीपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

पढ़ें-थाने में धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक बोलीं- बच्चा है थोड़ी सी पी ली तो क्या हुआ, सबके बच्चे पीते हैं

हंगामे का एक पुलिसकर्मी ने इसका वीडियो बना लिया था. जिसे डिलीट करने की बात हुई थी. लेकिन अगले दिन वीडियो वायरल हो गया. जिसको लेकर विधायक ने डीसीपी से एतराज जताया. पुलिस अधिकारी भी इस बात से हैरान थे कि आखिरकार वीडियो वायरल क्यों किया गया? वीडियो आने के बाद विधायक ने अपना पक्ष रखा. जिसमें सामने आया कि परिवार के बच्चों को शराब पीकर गाडी चलाने का चालान किया गया तो वे छुडाने गए क्योंकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रात भर लॉकअप रखने की बात कही थी.

इसके अलावा गाड़ी का चालान अगले दिन कोर्ट में जमा कर छुड़वाई गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले की शिकायत सीएम तक की गई. जिसके बाद डीसीपी ने जांच के आदेश दिए थे. जांच अभी कहां तक पहुंची है. इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है लेकिन हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है

Last Updated : Nov 2, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details