जोधपुर. 2018 में जोधपुर से अपहरण (Harish Jakhar kidnapping murder case) कर बाड़मेर के कवास में हत्या के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पाबूराम गोरचिया को अजमेर जेल से पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है. थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि फरवरी 2018 में पाल लिंक रोड पर हरीश जाखड़ का खरताराम व पाबूराम सहित कई लोगों ने अपहरण किया था. जिसका शव बाद में बाड़मेर के कवास में मिला था.
इस मामले में 8 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. पाबूराम की तलाश लंबे समय थी.हाल ही में जालौर जिला निवासी पाबूराम को भीलवाड़ा पुलिस ने वहां कांस्टेबल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया था. उसे वहां से गिरफ्तार कर लाया गया है.