बिलाड़ा (जोधपुर).जोधपुर महानिरीक्षक के 19 मई से दो महीने के लिए चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ में शुक्रवार को बिलाड़ा और पीपाड़ शहर पुलिस ने पांच वांछित आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस की ओर से पकड़े गए इन पांच आरोपियों में से एक आरोपी लीलाराम जाट अजमेर, पाली और जोधपुर जिले के करीब आधे दर्जन थानों का हार्डकोर अपराधी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिलाड़ा थाने की टीम ने हार्डकोर अपराधी लीलाराम को दस्तयाब करने के दौरान हार्डकोर अपराधी अपने सहयोगी चालक देवीलाल के साथ कार से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ने में कामयाबी रही. बता दें, हार्डकोर अपराधी लीलाराम पर पाली के जैतारण व सोजत सिटी, अजमेर जिले के ब्यावर एवं जोधपुर जिले के बिलाड़ा पीपाड़ शहर थानो में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के अपराधी मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अपराधी के सहयोगी चालक देवीलाल को 151 में पुलिस ने अलग से गिरफ्तार बताया है.