जोधपुर.जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र में मंगलवार को खारी कला गांव में हुए विवाद को लेकर नागौर सासंद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया (Beniwal alleges on Gehlot government) है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकारी तंत्र में बैठे जिम्मेदारों की सह पर बजरी और खनन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है. इससे सरकार की नीयत पर सवालिया निशान उठना लाजमी है.
बेनीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है कि जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र में बजरी माफियाओं ने गांव के युवाओं पर गाड़ी चढ़ा दी. इस पर उपजे तनाव के बाद जो स्थिति बनी, उसके लिए भी बजरी माफिया ही जिम्मेदार है. विगत दिनों बालोतरा क्षेत्र में बजरी माफियाओं ने एक व्यक्ति की कुचलकर हत्या कर दी थी. ऐसी घटनाएं हर रोज प्रदेश में किसी न किसी क्षेत्र में हो रही हैं, उसके बावजूद सरकार माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा रही है. बेनीवाल ने इस मामले को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर से बात कर कहा कि किसी भी निर्दोष ग्रामीण पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे खाली कला गांव के पास स्थित श्मशान में ग्रामीणों पर 40 से 50 बजरी ठेकेदार के लोगों ने हमला कर दिया था. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूटा, जिसमें लाठी भाटा जंग हुई, ठेकेदार के वाहन फूंक दिए गए. इससे पूरे इलाके में तनाव हो गया था.