जोधपुर.आमतौर पर हैंडीक्राफ्ट, यानी लकड़ी पर कारीगिरी यही सोच के साथ ही व्यक्ति, हैंडीक्राफ्ट की तस्वीर अपने दिमाग में बनाता है. लेकिन, जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट के नए-नए रूप देखने को मिलते हैं. यहां के वृहद हैंडीक्राफ्ट बाजार में कारोबारियों की कल्पना शक्ति के नए-नए उदाहरण देखने को मिलते हैं. शहर में चल रहे हस्तशिल्प मेले में कबाड़ से नायाब चीजें बनी हुई नजर आती है. यह भी जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स की सोच है जो आज दुनिया के 40 देशों में एक्सपोर्ट की जा रही है.
इस मेले के लिए विशेष रूप से एक्सपोर्टर अजय शर्मा ने पूरा एक डोम बनाया. जिसमें कबाड़ से बनाए गए सेटेलाइट की लॉन्चिंग नजर आती है. साथ ही पूरा सौरमंडल और तारामंडल भी इसके अलावा पुरानी साइकिल हो या साइकिल के रिम, पुराने स्कूटर चार पहिया वाहनों के बोनट सभी को जब लोग
कबाड़ समझकर कबाड़ी को दे देते हैं. तो, जोधपुर के एक्सपोर्टर उसमें भी कुछ न कुछ नया तलाशते हैं और उसे नया रूप दे देते हैं.