राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक दिन की ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण ऑक्सीजन की कमी लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण अब ऑक्सीजन लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने पड़ रहे हैं. मंगलवार को अलवर से जोधपुर पहुंचे एक लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर को पूरे रास्ते अलग-अलग जिला पुलिस में कॉरिडोर बनाकर अपने जिले से पार करवाकर सिर्फ 11 घण्टे में जोधपुर पहुंचाया गया. जिससे यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Rajasthan
एक दिन की ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

By

Published : Apr 20, 2021, 6:11 PM IST

जोधपुर.सरकारी अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते ऑक्सीजन की कमी लगातार बनती जा रही है. आलम यह है कि अब ऑक्सीजन लाने के लिए भी ग्रीन कॉरिडोर बनाने पड़ रहे हैं.

मंगलवार को अलवर से जोधपुर पहुंचे एक लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर को पूरे रास्ते अलग-अलग जिला पुलिस में कॉरिडोर बनाकर अपने जिले से पार करवाकर सिर्फ 11 घण्टे में जोधपुर पहुंचाया गया. जिससे यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके.

एक दिन की ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

एक टैंकर में हालांकि करीब 16 टन ऑक्सीजन पहुंची है जो सिर्फ 1 दिन ही चल पाएगी. लेकिन वर्तमान हालात में एक-एक दिन की ऑक्सीजन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. महात्मा गांधी अस्पताल में प्रतिदिन 750 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है. जो लिक्विड ऑक्सीजन आई है वो करीब 6600 मीटर है जिससे 900 से ज्यादा सिलेंडर भरे जा सकते हैं.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

एमजीएच अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के प्रभारी अरविंद अपूर्वा के अनुसार अलवर से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से करीब 11 घंटे में लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर जोधपुर पहुंचा जबकि सामान्य दिनों में इसे 20 घंटे लगते हैं. जोधपुर पहुंचने पर भी ऑक्सीजन टैंकर के आगे पुलिस आरटीओ की गाड़ियां चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details