जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले आपराधिक कृत्य को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने ऐसे मामलों में अविलंब सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं. बावजूद इसके शिक्षा के मंदिर में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा वाकया शहर के बनाड़ थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल से सामने आया है. जहां एक लेक्चरर पर छात्रा से अश्लीलता का आरोप है. लेकिन हैरत की बात यह है कि उक्त मामले की जांच पुलिस नहीं, बल्कि खुद विभागीय अधिकारी कर रहे हैं. वहीं, जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आरोप सिद्ध होने पर आरोपी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानें पूरा मामला -दरअसल, शहर के बनाड़ रोड स्थित एक सरकारी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ एक लेक्चरर के छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि इस घटना की परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने के बाद विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने शिकायत को पुलिस को न देकर खुद अपने स्तर पर जांच करवाने का फैसला लिया है. जबकि मामला नाबालिग छात्रा से जुड़ा है.
शिक्षा विभाग ने इसके लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो शुक्रवार को स्कूल पहुंचे. फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सीबीईओ सज्जाद हुसैन ने बताया कि उन्हें स्कूल से शिकायत की मिली थी. जिसके आधार पर दो शिक्षिकाओं मिथिला चारण और प्रकाश भाटी को जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है. फिलहाल पीड़िता के पिता से संपर्क नहीं हुआ है. साथ ही जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई यह घटना हुई या नहीं.