राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Obscenity Case in Jodhpur: सरकारी लेक्चरर ने की दसवीं की छात्रा से अश्लीलता, पुलिस नहीं, ये करेंगे मामले की जांच - Obscenity Case in Jodhpur

जोधपुर के एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने अपने क्लास टीचर (Obscenity with schoolgirl in Jodhpur) पर अश्लीलता की शिकायत की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस मामले की जांच पुलिस नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारी कर रहे हैं.

Obscenity Case in Jodhpur
Obscenity Case in Jodhpur

By

Published : Mar 3, 2023, 6:55 PM IST

सीबीईओ सज्जाद खान

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले आपराधिक कृत्य को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने ऐसे मामलों में अविलंब सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं. बावजूद इसके शिक्षा के मंदिर में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा वाकया शहर के बनाड़ थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल से सामने आया है. जहां एक लेक्चरर पर छात्रा से अश्लीलता का आरोप है. लेकिन हैरत की बात यह है कि उक्त मामले की जांच पुलिस नहीं, बल्कि खुद विभागीय अधिकारी कर रहे हैं. वहीं, जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आरोप सिद्ध होने पर आरोपी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानें पूरा मामला -दरअसल, शहर के बनाड़ रोड स्थित एक सरकारी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ एक लेक्चरर के छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि इस घटना की परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने के बाद विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने शिकायत को पुलिस को न देकर खुद अपने स्तर पर जांच करवाने का फैसला लिया है. जबकि मामला नाबालिग छात्रा से जुड़ा है.

शिक्षा विभाग ने इसके लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो शुक्रवार को स्कूल पहुंचे. फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सीबीईओ सज्जाद हुसैन ने बताया कि उन्हें स्कूल से शिकायत की मिली थी. जिसके आधार पर दो शिक्षिकाओं मिथिला चारण और प्रकाश भाटी को जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है. फिलहाल पीड़िता के पिता से संपर्क नहीं हुआ है. साथ ही जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई यह घटना हुई या नहीं.

इसे भी पढ़ें - Gang Raped in Dholpur: धौलपुर में नाबालिग से 5 लोगों ने की दरिंदगी, मामला दर्ज

इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुर्जर ने सीबीईओ खान को पीड़िता के पिता की शिकायत पुलिस को देने को कहा है, जिससे मामले की अविलंब जांच हो और आरोप सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जनवरी की घटना, छात्रा अनुपस्थितःप्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को क्लास में एक छात्रा का जन्मदिन था. इस पर क्लास में चॉकलेट बांटी गई. आरोप है कि इसी दौरान आरोपी क्लास टीचर पीड़िता को शौचालय के पास ले गया, जहां से छात्रा रोती हुई लौटी और सीधे अपने घर चली गई. इसके बाद वो वापस स्कूल नहीं आई. इस बीच आरोपी टीचर ने भी छुट्टियां ले ली थी. हालांकि, इस दौरान दसवीं की परीक्षा की तैयारी को देखते हुए छात्रा से संपर्क किया गया. लेकिन जब छात्रा स्कूल आई तो आरोपी को देख उसकी तबीयत खराब हो गई और वो वहां से चली गई. हाल ही में उसके पिता ने उक्त मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी. इसके बाद दो-तीन दिनों तक आरोपी शिक्षक सहित अन्य ने समझाइश की भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो गुरुवार को प्रिंसिपल ने सीबीईओ को जांच का जिम्मा सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details