राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया, आरोपी को पब्लिक ने जमकर पीटा - बस के नीचे छिप गया था आरोपी

जोधपुर में युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने वाले अधेड़ की पब्लिक ने जमकर पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोस्त थी इसलिए युवती को गाड़ी में बिठाया था.

girl was forced to sit in car in Jodhpur
जोधपुर में युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया

By

Published : Mar 15, 2023, 7:39 PM IST

जोधपुर में युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया, आरोपी को पब्लिक ने जमकर पीटा

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र में एक युवती को जबरन गाड़ी में बैठकर ले जाने को लेकर हुए बवाल के मामले में सोशल मीडिया से जुड़ी कहानी सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने अधेड़ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया की युवती द्वारा रिपोर्ट देने पर अन्य धाराएं जोड़ी जायेंगी.

बस के नीचे छिप गया था आरोपीः पुलिस ने बताया की दोपहर में मान जी की हत्था में दो युवतियां जा रही थीं. इस दौरान जालोर के बागोड़ा निवासी महिपाल सिंह गाड़ी से आया और पीछा करने लगा. उसने एक युवती से कहा कि गाड़ी में बैठो, युवती ने इंकार किया तो उसने धमकाया. जिसके बाद डर से युवती गाड़ी में बैठी लेकिन चिल्लाने लगी उसी दौरान उसकी साथी भी चिल्लाई. उसका किडनैप हो रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने देख लिया तो उन्होंने गाड़ी रुकवा कर युवती को नीचे उतारा और चालक महिपाल को उतारकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. बचने के लिए महिपाल इधर-उधर भागने लगा. जब कहीं जगह नहीं मिली तो वह वहां खड़ी एक बस के नीचे जा छिपा.

ये भी पढ़ेंःयुवती ने नाइजीरियन स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ कर बनाया अश्लील वीडियो और कर दिया वायरल, मामला दर्ज

जमकर की पिटाई और कपड़े फाड़ेःइस दौरान लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी गई. बड़ी मुश्किल से महिपाल सिंह को बस के नीचे से निकालने के बाद भी लोगों ने उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थाना अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में उसने कहा कि पाली जिला निवासी युवती से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती है और बातचीत होती है. इसके चलते वह उसे अपने साथ ले जाने के लिए आया था, लेकिन युवती कहा कि वह उसे नहीं जानती है और कभी उससे नहीं मिली है. दोनों युवतियां जोधपुर में रहकर आरएएस की तैयारी कर रही हैं. जालौर निवासी महिपाल सिंह जो कि ठेकेदारी का काम करता है. उसने जब उस युवती को जबरदस्ती गाड़ी बैठाया था तो कुछ युवकों ने उसे देख लिया था. उन्होंने महिपाल को उतारकर उसकी जोरदार धुनाई की उसके कपड़े फाड़ दिए बेल्ट से भी मारा. इसके अलावा उसकी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details