भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला वर्ग के परिणाम ने साबित कर दिया है कि सफलता किसी कमी की मोहताज नहीं होती. जो मां-बाप खेती-बाड़ी या मजदूरी करते हैं, उनके बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है. ऐसा ही कुछ भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक जाजीवाल गेहलोता में इस वर्ष बारहवीं कक्षा कला संकाय का प्रथम बैच था.
जिसमें कुल 41 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा. कक्षा में प्रथम स्थान 90.8 प्रतिशत के साथ कंचन ने प्राप्त करते हुए क्षेत्र में सरकारी विद्यालय का परचम लहराया है. विद्यालय में प्रथम आने वाली कंचन अपने घर के कार्य के साथ-साथ सिलाई का कार्य भी करती थी. इसके साथ ही हर रोज नियमित रूप से 5-6 घंटे पढ़ाई भी करती थी.