जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक लड़की का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. एक स्कूटी पर मां-बेटी जा रहे थे, तभी पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ युवक आए और लड़की का अपहरण कर लिया.
वारदात की सूचना आसपास के लड़की के भाई ने तुरंत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दी. जिसके बाद एसीपी प्रताप नगर नीरज शर्मा के निर्देशन में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने नाकाबंदी करवाई और अलग-अलग जगहों पर टीमें भेज कर 1 घंटे के भीतर गाड़ी को ढूंढ निकाला. साथ ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से लड़की को सकुशल दस्तयाब कर लिया.
जोधपुर में लड़की का अपहरण यह भी पढ़ें.पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग
पुलिस को पता लगा कि स्कॉर्पियो जाजीवाल इलाके में गई है, जहां से पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने अपहरण करने वाले 3 युवकों सहित अन्य को गिरफ्तार में किया गया है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने
सुनील पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सुनील राव और जेठाराम राव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जोकि जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र स्थित बसनी सिलावतान क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो रखे हैं.
थाना अधिकारी ने बताया कि सुनील राव और लड़की का लगभग 1 साल पहले से एक दूसरे से संपर्क है. संभवत प्रेम प्रसंग मामले के चलते युवक ने लड़की का अपहरण किया है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के भाई की रिपोर्ट पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की है.