जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती ने अपने ही घर में चुन्नी से लटककर आत्महत्या कर ली. लड़की की आत्महत्या करने का कारण दो युवकों द्वारा उसे पिछले काफी लंबे समय से परेशान करना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवती को दो युवक पिछले काफी लंबे समय से परेशान कर रहे थे. जिससे की लड़की पिछले कई दिनों से मानसिक प्रताड़ित हो रही थी.
लड़कों से परेशान युवती ने लगाई फांसी पढ़ें- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद
परेशान युवती ने मंगलवार सुबह अपने ही कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. ववहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि थाने पर सुबह सूचना मिली कि 21 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ने एक युवती ने अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- झुंझुनूं : बिना योग्यता के सीएमएचओ बने छोटेलाल, 30 दिन में विदाई तय
वहीं मृतका के भाई ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें उसने दो युवकों पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. मृतका के मोबाइल में मरने से पहले युवक को मैसेज किए हुए मिले है. जिसमें मृतका द्वारा दोनों युवकों पर परेशान करना सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं.