राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः युवती ने प्रशिक्षु आईपीएस पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज - Jodhpur news

जोधपुर के देव नगर पुलिस थाना में एक युवती ने प्रशिक्षु आईपीएस पर जबरन दुष्कर्म करने और धमका कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर दुष्कर्म न्यूज  , Jodhpur news
देव नगर पुलिस थाना

By

Published : Dec 23, 2019, 11:25 PM IST

जोधपुर. जिले के देव नगर पुलिस थाना में एक प्रशिक्षु आईपीएस के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती ने प्रशिक्षु आईपीएस पर जबरन दुष्कर्म करने और धमका कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती ने प्रशिक्षु आईपीएस पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में एक 24 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी स्वजातीय युवक से सगाई हुई थी. उक्त युवक उन दिनों जोधपुर में रहकर आईपीएस की तैयारी कर रहा था और गत वर्ष अप्रैल महीने में युवक ने देव नगर थाना अंतर्गत किराए के मकान में उसको बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. वहीं, बाद में लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया, जिस पर लड़की की ओर से कई बार उस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन प्रशिक्षु आइपीएस ने उस से बात नहीं की.

पढ़ें- बीकानेर संभाग में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के मामले बढ़े, देखें स्पेशल रिपोर्ट...

पीड़ित युवती ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी ने लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने के बाद उससे धमकाकर रुपए भी ले लिए. देव नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर नामजद युवक के खिलाफ धारा 376 दुष्कर्म करने और धारा 420 धोखाधड़ी करने में मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर में पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट में यह नहीं लिखा है कि दुष्कर्म करने वाला युवक आईपीएस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details