भोपालगढ़ (जोधपुर).पीपाड़ सिटी नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छावाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में चर्चा के दौरान प्रस्तावित विकास कार्य और इस बोर्ड बैठक में लिए जाने वाले विकास कार्यों को को लेकर वार्ड संख्या एक के कांग्रेस पार्षद बाबूलाल सांखला और वार्ड संख्या 25 के भाजपा पार्षद सुगनाराम सैनी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
विकास पर चर्चा के दौरान अधिशाषी अधिकारी सुरेशचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के 25 वार्डों में सड़क, नाली सहित विभिन्न विकास कार्यों के तहत 43 विकास कार्यों का टेंडर पूर्व में जारी किया जा चुका है. इस पर नेता प्रतिपक्ष अशोक कुमार दवे ने कांग्रेस वार्ड में विकास कार्य को लेकर कोताही बरतने का आरोप लगाया. पार्षद लुकमान राठौड़ ने मदरसा में सीवरेज लाइन डालने, इमरान लौहार ने नोक्सा पीर दरगाह मार्ग पर पुलिया बनाने, जितेंद्र कच्छावाह ने सिलारी रोड से जालू बा की ढाणी तक बनी डामर सड़क पूरी तरह से टूटने के साथ सड़क के दोनों और मिट्टी नई डालने को लेकर ठेकेदार द्वारा मनमानी के आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें. विशेष शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं किए जाने के खिलाफ हल्ला बोल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन