राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर दुखान्तिका : मृतकों के परिजनों और घायलों से मिले गहलोत...हर संभव मदद का दिया भरोसा - राम कथा

रविवार को जसोल में रामकथा के दौरान अचानक मौसम के बदलने से तेज आंधी के कारण पंडाल गिर गयी. जिसके कारण कई लोग दब गये. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी. घायलों से मिलने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह विशेष विमान द्वारा जसोल पहुंचे.

घायलों की कुशलक्षेम पूछने जोधपुर पहुँचे मुख्यमंत्री गहलोत

By

Published : Jun 24, 2019, 4:30 PM IST

जोधपुर. संभाग के बालोतरा क्षेत्र में आने वाले जसोल में रविवार दोपहर राम कथा के दौरान आंधी और बारिश आने से पांडाल अचानक गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 के लोग घायल हो गये. घायलों को देर रात जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

वहीं जोधपुर के रहने वाले जोधपुर गैस एजेंसी के मालिक अविनाश पारीक की भी इस हादसे में मौत हो गई. घायलों से मिलने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह विशेष विमान द्वारा जसोल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और साथ ही घायलों के परिवार वालों से भी मिले.

मुख्यमंत्री जसोल से वापस जोधपुर पहुंचे और जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा हादसे में जोधपुर के मृतक अविनाश पारीक के घर पर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया ओर मृतक अविनाश को पुष्प चक्र अर्पित किया.

जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजे की भी घोषणा की है. गहलोत ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही उनकी हर संभव मदद भी की जाएगी.

घायलों की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री के अस्पताल दौरे के दौरान पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस राठौड़ मथुरादास माथुर अस्पताल के सुप्रिडेंट डॉक्टर महेंद्र आसेरी, जोधपुर सीएमएचओ डॉक्टर बलवंत मंडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को घायलों का जल्द से जल्द इलाज करने तबियत को निरंतर मॉनिटर करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details