राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : नवरात्रि के खास मौके पर चामुंडा माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Jodhpur news

जोधपुर शहर के साथ-साथ पूरे देश में शारदीय नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है. सभी मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. इस बीच जिले के मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित मां चामुंडा माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.

occasion of installation of Navratri, Jodhpur news, जोधपुर खबर

By

Published : Sep 29, 2019, 1:39 PM IST

जोधपुर.जिले के साथ-साथ पूरे देश में शारदीय नवरात्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के सभी मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. इसी क्रम में जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित मां चामुंडा माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला.

मां चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि सुबह 8:00 बजे से ही मां चामुंडा मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे. उसके बाद से ही श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला. मां चामुंडा माता के दरबार में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में आज काफी आस्था देखने को मिली. कुछ युवक-युवतियों ने तो अपने घर से ही घुटनों के बल चल कर मंदिर परिसर तक पहुंचकर मां चामुंडा के दर्शन प्राप्त किए.

पढ़ें- इंट्रीगेटिव एप्रोंच फॉर मेंंटल हेल्थ कॉन्फ्रेंस का उदयपुर में आगाज, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहे मौजूद

इस बीच नवरात्र को लेकर मां के मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. स्थानीय पुलिस सहित मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सिक्योरिटी द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. मेहरानगढ़ ट्रस्ट द्वारा इस बार मेहरानगढ़ परिसर को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त रखा गया है.

पढ़ें- उदयपुरः लकड़वास में बस स्टैंड पर मगरमच्छ की उपस्थिती से दहशत

इस दौरान सभी आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद कागज की थैली में लाने को कहा गया है. 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्र के दौरान मां चामुंडा के मंदिर में लाखों श्रद्धालु आएंगे और मां चामुंडा के दर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details