जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद अभी प्याज के भाव में कमी नहीं आई है. लेकिन अब प्याज के साथ-साथ सब्जी के स्वाद का जायका बढ़ाने वाला लहसुन भी महंगा होता जा रहा है. जोधपुर के पावटा और भदवासिया होलसेल मंडी में लहसुन के भाव 125 से 150 प्रति किलो के पहुंच गए हैं. लहसुन 200रु. किलो तक बिकने लगा है. वहीं प्याज के भाव में भी अभी कोई कमी नहीं आई है.
प्याज आज भी 50 से 60रु. किलो ही बिक रहा है. इसकी बड़ी वजह बारिश के चलते फसल खराब का होना और समय पर आवक नहीं होना भी माना जा रहा है. इसके अलावा व्यापारियों का कहना है कि मारवाड़ की फसल आने तक भावों में कमी ज्यादा नहीं आएगी क्योंकि नासिक से जो प्याज आता है उन ट्रकों में अब ओवरलोडिंग बंद हो गई है. पहले एक ट्रक 15 से 18 टन माल लेकर आता था अब उसी भाड़े में 9 टन ही माल आ रहा है.