जोधपुर. शहर में शुक्रवार से तीज के अवसर गणगौर पूजन किया गया. हर गली मौहल्ले में महिलाएं व युवतियां पूजन कर रही हैं. यह पूजन अगले नौ दिन तक चलेगा. महेश्वरी समाज के जनोपयोगी भवन में इस पूजन का विशेष आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह संख्या 700 से एक हजार बताई जा रही है. समाज के मोहल्लों से महिलाओं के समूह सुबह से ही यहां पूजन के लिए आ रहे हैं.
सजधज कर निकली महिलाएंःपूजन से पहले यहां कलश यात्रा भी निकाली गई. कई महिलाओं ने अपना उद्यापन भी किया. आज महिलाएं घुडला भी लाएंगी. उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन गणगौर का पूजन शुरू हो जाता है. तीज के दिन विशेष पूजन होता है. इससे पहले तीज की पूर्व संध्या पर पूजन करने वाली तीजणियां गवर माता काे जल अर्पण करने की रस्म निभाती हैं. इस पूजन के लिए महिलाएं व युवतियां घर से सजधज कर निकलीं. भवन में माता पार्वती के रूप में गवर व ईशर के रूप में शिव का पूजन किया गया. इसके लिए इनकी प्रतिमाओं के भी शृंगाार भी किए गए. माथे पर लोटियां लेकर गीत गाती महिलाएं शुक्रवार को पूरे दिन इस पूजन में मशगूल रहतीं हैं. इसमें विवाहित अपने सुहाग के जीवन की लंबी कामना व अविवाहित युवतियां अपने लिए अच्छे वर के लिए पूजन करती हैं.