जोधपुर. होली का त्योहार निकलने के बाद जोधपुर में अब गणगौर की धूम दिखाई देने लगी है. गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं नेअभी से तैयारियां शुरू कर दी है. जोधपुर में आज एक महिला मंडल ने गणगौर पूजन का आयोजन किया. जिसमें अनेक महिलाओं ने भगवान ईशरऔर गवर माता की पूजा-अर्चना की.
होली के बाद अब 'गणगौर' की धूम...राजस्थान में महिलाओं ने शुरू की गौर माता की पूजा - celebrate
प्रदेश में होली का त्योहार निकलने के बाद अभी से गणगौर की धूम दिखाई देने लगी है. जिसके तहत जोधपुर में आज एक महिला मंडल ने गणगौर पूजन का आयोजन किया.
![होली के बाद अब 'गणगौर' की धूम...राजस्थान में महिलाओं ने शुरू की गौर माता की पूजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2809171-793-dcd63412-c922-4b41-a5cd-7cc74c3c35b1.jpg)
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर भगवान शिव के स्वरूप ईशरजी और माता पार्वती के रूप में पूजीजाने वाली गणगौर माता की बड़े धूमधाम से पूजा की. रंग पंचमी के बाद से ही गणगौर मात की पूजा शुरू कर दी जाती है. रंग पंचमी के बाद 16 दिन तक गवर माता की पूजा की जाती है और उस दौरान अलग-अलग जगहों पर विशाल आयोजन किए जाते हैं.
राजस्थान में गणगौर का त्योहार एक मुख्य त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि महिलाएं गवर माता की पूजा अपने सुहाग की रक्षा के लिए करती है तो वही कुंवारी कन्या एक अच्छे वर की प्राप्ति के लिएगवर माता की पूजा करती है.