गजेंद्र सिंह शेखावत ने महंगाई राहत पर कसा तंज.... जोधपुर.गहलोत सरकार की महंगाई राहत घोषणाओं पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है. गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इस राहत के पिटारे की असलियत जनता सब समझ चुकी है. जनता की जेब से पैसे निकालकर उसे महंगाई राहत के नाम पर वापस लौटाने के नाटक से अब उसे बहकाया नहीं जा सकता. शेखावत शनिवार को जोधपुर के लोहावट और फलौदी इलाकों के दौरे पर थे.
इस दौरान बातचीत में शेखावत ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल 10 रुपए ज्यादा महंगा है. इससे राज्य सरकार 600 करोड़ रुपए राजस्थान की जनता की जेब से हर महीने अतिरिक्त निकाल रही है. साढ़े चार साल तक जनता से 30 हजार करोड़ रुपए लूटे जा चुके और अब आप 500 रुपए गैस सिलेंडर के लिए देकर राहत देने का नाटक कर रहे हो. देश और प्रदेश की जनता इसे बहुत अच्छे से समझती है.
पढ़ें:महंगाई राहत कैम्प पर सीपी जोशी का तंज, कहा - गहलोत सरकार 5 साल के लिए बनी थी या 5 महीने के लिए
बहकावे में नहीं आएगा किसानःकिसानों को बिजली मुफ्त देने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के समय से किसानों को 10 हजार रुपए प्रति वर्ष की सब्सिडी कृषि कनेक्शनों में मिलती थी. इस सरकार ने वह सब्सिडी 2 साल से बंद कर दी, यानी दो साल तक आपने किसान के हक का 20 हजार रुपए मार लिया. उसके बाद अब आप किसान को दो हजार यूनिट बिजली फ्री करने की बात कर रहे हो. अब तो वैसे ही बारिश शुरू हो चुकी है, इसलिए राजस्थान के 99 प्रतिशत किसानों को अभी बिजली की जरूरत नहीं है. यह सरकार मुश्किल से एक महीने की दो हजार रुपए की राहत देकर के 20 हजार रुपए को बराबर करना चाहती है. राजस्थान का किसान इसे अच्छी तरीके से समझता है. वह बहकावे में नहीं आएगा.
पेपर लीक के नुकसान की भरपाई कौन करेगा?गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक प्रकरण में भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 19 पेपर लीक हो गए. आप 18 पेपर लीक तक कहते रहे कि इसमें न कोई अधिकारी शामिल है और न ही कोई कर्मचारी. अब 19वां पेपर लीक होने के बाद आप कह रहे हो कि हम इसके खिलाफ कठोर कानून बनाएंगे, लेकिन अब तक जो पेपर लीक हुए, उसमें युवाओं के नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
पढ़ें:CM पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का तंज, साढ़े 4 साल तक ईमानदारी से काम करते, तो अब हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता
आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अबकी बार राजस्थान की जनता गहलोत सरकार को सबक सिखाएगी. पेपर लीक, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण से परेशान जनता इसकी भरपाई करने वाली है. राजस्थान में भाजपा की सरकार ऐतिहासिक दो तिहाई बहुमत से बनने वाली है. यह बात भाजपा ही नहीं कांग्रेस के नेता खुद ही विधानसभा में कह रहे हैं कि हम इस बार हमारे विधायक सिटी बस या ऑटो में बैठने जितने आएंगे. पायलट और गहलोत के बीच विवाद के मामले में शेखावत ने कहा कि दोनों में गहरे मनभेद हैं. अब एक होने का आपस में कितना ही दिखावा करें, कुछ नहीं होगा.
पढ़ें:CM गहलोत पर पूनिया का तंज, कहा- हवाई सर्वे कर लिया अब थोड़ा जमीनी कर लें, बाढ़ राहत भी 'महंगाई राहत' की तरह साबित हो गई
मोदी के चेहरे पर लड़ेगी भाजपा चुनावःजोधपुर में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री का नाम तय करने का काम संसदीय बोर्ड करेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह कई बार कह चुके कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में हमारा चेहरा नरेन्द्र मोदी होंगे. दुनिया का सबसे लोकप्रिय चेहरा हमारे पास है. संजीवनी प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बार-बार लगाए जा रहे आरोपों के बारे में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मेरे ऊपर जितने भी आरोप अब तक लगाए गए, सब निराधार हैं. किसी भी कोर्ट ने मुझ पर कोई प्रसंज्ञान नहीं लिया, जबकि मैंने मानहानि का जो दावा किया था, उस पर कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेकर मुख्यमंत्री जी को समन भेजा है.